``निज भाषा उन्नति को मूल `` उक्ति को चरितार्थ करने हेतु हिंदी ओलिंपियाड राष्ट्रभाषा राष्ट्र की आत्मा की प्रतिक होने के साथ ही राष्ट्र की सम्पत्ति भी होती है |
इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु ओलिंपियाड फाउंडेशन विद्यालयों के स्तर पर छात्र/छात्राओं को हिंदी का गहन , विस्तृत , विश्लेषण परक , वस्तुनिष्ठ है , ताकि छात्रों में हिंदी के प्रति रूचि एवं आस्था जागृत हो सके |
ओलिंपियाड फाउंडेशन विगत तीन वर्षो से निरन्तर हिंदी के उत्थान विकास हेतु प्रयन्तशील है जो देश में उत्तरोत्तर मंच पर हिंदी की विविध आयामी विशेषताओं को
अग्रसर कर प्रकाशित करने हेतु संलगन है |
ओलिंपियाड फाउंडेशन का उद्देश्य हिंदी की दशा एवं दिशा को विकसित कर अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को गहन ,
गूढ़ एवं विस्तृत ज्ञानकोष से अवगत कराना तथा मानसिक हीन भावना को समाप्त कर हिंदी को प्रतिष्ठित स्थान प्रदान कराना है ,
जिससे कि भाषाई आकाश में हिंदी नक्षत्र की भांति चमत्कृत हो सके |
मान बढ़े , पहचान बढ़े , हिंदी का गौरव ज्ञान बढ़े |
जन-जन के हृदय में विकसित , हिंदी का सम्मान बढ़े |
वैभव हिंदी का असर रहे , ज्ञान गुण गाथा का करें बखान
अखिल विश्व पटल पर अंकित हो , हिंदी बने महान |